भागलपुर: शहर में रोजमर्रा की जिंदगी में जाम इन दिनों शहर के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयार बाईपास पर ट्रकों का परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन ओवरलोडेड ट्रकों की वजह से कई जगहों पर सड़क की हालत जर्जर हो गई है.
भागलपुर: शुरू होते ही बाईपास की हालत हुई जर्जर, बिना उद्घाटन के ही शुरू हुआ था बायपास - सड़कें पूरी तरह से टूटी
भागलपुर बाईपास पर बड़े ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की वजह से उसकी हालत जर्जर होती जा रही है. काफी लंबे अरसे के बाद बहुप्रतीक्षित बाईपास सेवा शुरू तो हो गई, लेकिन सड़क की गुणवत्ता भारी वाहनों के परिचालन के साथ ही दिखने लगी है.
सड़कों पर हैं बड़े-बड़े गड्ढे
भागलपुर बाईपास पर बड़े ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की वजह से बाईपास की हालत जर्जर होती जा रही है. लंबे अरसे के बाद बहुप्रतीक्षित बाईपास सेवा शुरू तो हो गई. लेकिन, सड़क की गुणवत्ता भारी वाहनों के परिचालन साथ ही दिखने लगी है. कई जगहों पर सड़कें पूरी तरह से टूटी हैं तो कहीं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं.
'मेंटेनेंस पीरियड में है बाईपास'
वहीं, मामले में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार का कहना है कि कंपनी की ओर से बाईपास का निर्माण कराया गया है. बाईपास अभी मेंटेनेंस पीरियड में है और जल्द ही टूटे-फूटे सड़क को मेंटेन करने के साथ ही गड्ढों को भी भर दिया जाएगा. ताकि बाईपास का सड़क फिर से दुरुस्त हो जाए और परिचालन सामान्य हो जाए.