बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः छात्रों का टैलेंट देख लोग हुए दंग, अब पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दिखाएंगे जलवा

सुंदरवती महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम का पहला दिन था. कार्यक्रम में गायन, वादन, भाषण सहित अन्य प्रकार की प्रतियोगिता शामिल थी. उन्होंने बताया कि आयोजन में विविध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तरंग प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा.

प्रतियोगिता आयोजित

By

Published : Nov 17, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:56 AM IST

भागलपुरः जिले में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद की ओर से सुंदरवती महिला कॉलेज में तरंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयन हेतु गायन-वादन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेज से लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जिले के अनेक छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, वादन, और भाषण में शानदार प्रस्तुति पेश की.

ये भी पढ़े- गिरिराज सिंह ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, बोले- बस पूरा हो जाए ये अंतिम काम

प्रतिभागी चयन का आयाजोन
बता दे कि यह प्रतियोगिता पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 31 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होने वाले तरंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयन के लिए आयोजित किया गया है. जिसमें भागलपुर विश्वविद्यालय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं ने पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी दावेदारी पेश की.

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी और अन्य
क्या है इनका कहना
सुंदरवती महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम का पहला दिन था. कार्यक्रम में गायन, वादन, भाषण सहित अन्य प्रकार की प्रतियोगिता शामिल थी. उन्होंने बताया कि आयोजन में विविध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तरंग प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा. जो भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेगा.
आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्रओं ने शानदार प्रस्तुती पेश कर मोहा मन
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details