बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा का रौद्र रूप, भागलपुर से कहलगांव का टूटा संपर्क - भागलपुर

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण एनएच 80 पर स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त हो गया. इससे जिला प्रशासन ने सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. एनएच को बचाने के लिए बोल्डर और मिट्टी डालने का काम जारी है.

contact of bhagalpur to kahalgaon breaks

By

Published : Sep 23, 2019, 9:21 AM IST

भागलपुर:जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण एनएच 80 पर दबाव बढ़ गया है. भागलपुर और कहलगांव मेन रोड के सबौर के घोषपुर पुलिया के पास एनएच 80 पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.

गंगा का बढ़ा जलस्तर

आवागमन पर रोक
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर जिला प्रशासन ने सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. साथ ही एनएच को बचाने के लिए बोल्डर और मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया है. राहत कार्य को तेज करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई है. साथ ही देख-रेख के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.

टूटा एनएच

पुलिस कर रही 24 घंटे गश्ती
एनएच पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबौर थाने की गश्ती दल पुलिया पर 24 घंटे गश्ती कर रही है. एनएच पर आवागमन रोक कर बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. घोषपुर पुलिया निर्माण के बाद वहां पहुंच पथ अभी तक नहीं बना था. करीब 5 दिन पहले ही यहां गिट्टी डाली गई थी जो नदी का दबाव नहीं झेल पायी और बाढ़ के पानी में बह गयी. वहीं, एनएच के क्षतिग्रस्त होने के कारण कहलगांव और भागलपुर का सीधा सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. जिला प्रशासन ने कहलगांव कि ओर से आने वाले वाहनों को लोदीपुर गोराडीह रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया है.

भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप

बचाव कार्य जारी- अभियंता
एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता राज कुमार ने बताया कि सड़क को बहने से रोकने के लिए फ्लड कंट्रोल टीम, कांट्रैक्टर और एनएच की टीम लगी हुई है. आवागमन को रोक दिया गया है. बोल्डर और मिट्टी भराई का काम जारी है. कोशिश की जा रही है कि इन्हें बहने से रोका जाए. पानी का बहाव तेज है. एनएच मरम्मत की टीम लगातार काम कर रही है.

राहत और बचाव कार्य में जुटे राहतकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details