भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी का काम बहुत दिनों से अधर में लटका हुआ है. स्मार्ट सिटी को लेकर आयुक्त वंदना किनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पीडीएमसी को निरस्त कर दिया है. आयुक्त ने कहा कि पटना में जो पीडीएमसी अच्छा काम कर रही है उसे नए सिरे से काम करने के लिए नियुक्त किया गया है.
जल्द शुरू होगा भागलपुर स्मार्ट सिटी का काम
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भागलपुर स्मार्ट सिटी के तैयार डीपीआर को तात्कालीन कमिश्नर राजेश कुमार ने कैंसिल कर दिया था और कहा था कि डीपीआर में जो स्वीकृत राशि दी गई थी वह बेस लाइन से काफी ज्यादा थी. इसके बाद स्मार्ट सिटी का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. अब नई कमिश्नर वंदना किनी ने एक बार फिर से स्मार्ट सिटी की बैठक बुलाई और जिस पीडीएमसी की ओर से डीपीआर को तैयार किया गया था उस पीडीएमसी को रद्द कर दिया है. फिलहाल भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी ने नए पीडीएमसी को जो पटना में अच्छा काम कर रही है. उन्हें नियुक्त कर नए सिरे से भागलपुर स्मार्ट सिटी के काम को जल्दी आगे बढ़ाने की बात कह रही हैं.