बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक 'कोई तो सहर आए' का हुआ विमोचन - व्यंग्यात्मक हास्य नाटक

भागलपुर आयुक्त बन्दना किनी ने अपनी पुस्तक मे लिखे हुए काव्य और गजल को गुनगुनाया. जिससे वहां बैठे सभी लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. आयुक्त के काव्य संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक
भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी की पुस्तक

By

Published : Jan 30, 2020, 11:34 PM IST

पटना:राजधानी के तारामंडल सभागार में भागलपुर आयुक्त वंदना किनी की लिखी हुई पुस्तक 'कोई तो सहर आए' का विमोचन किया गया. इस मौके पर मशहूर लेखिका पद्मश्री उषा किरण, मशहूर उर्दू लेखक आशिम खुर्शीद, प्रख्यात लेखक विकास झा समेत प्रदेश के कई नामचीन लेखक मौजूद रहे.

'2002 से लिख रही हैं पुस्तकें'
मौके पर भागलपुर आयुक्त वंदना किनी ने अपनी पुस्तक मे लिखे हुए काव्य और गजल को गुनगुनाया. जिससे वहां बैठे सभी लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. आयुक्त के काव्य संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लेखन कार्य की शौकीन रहीं है आयुक्त'
बता दें की आईएस अधिकारी वंदना किनी ने लेखिका के तौर पर कई पुस्तकें लिखी है. 2002 में उन्होंने 'सिलवटें' नामक व्यंग्यात्मक हास्य नाटक लिखा था. इस पुस्तक ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. वंदना किनी छात्र जीवन से ही लगातार काव्य और गजल की रचना करती आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details