बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: CM नीतीश के आगमन के मद्देनजर भवन निर्माण मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भागलपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त और जिले के डीएम और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 8, 2020, 11:52 AM IST

भागलपुर:जल जीवन हरियाली यात्रा के 7वें चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी को भागलपुर पहुंचेंगे. यहां सीएम जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भागलपुर पहुंचे.

अशोक चौधरी ने सर्किट हाउस में भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त और जिले के डीएम और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले प्रभारी मंत्री और वरीय अधिकारियों के निरीक्षण का फैसला लिया गया. बता दें कि सीएम भुलनी पंचायत के पंचायत सरकार भवन, दुर्गा पोखर के जीर्णोद्धार और पौधारोपण-सुंदरीकरण का जायजा लेंगे.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

'तत्काल राजनीति से ऊपर सोचते हैं सीएम'
भवन निर्माण मंत्री ने जल जीवन हरियाली अभियान का फायदा बताते हुए सीएम नीतीश का बखान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने तत्काल राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा निर्णय लिया है जो आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों का बोलबाला, आम हो गई है हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं- रघुवंश सिंह

वरीय अधिकारी रहे मौजूद
अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आएंगे. मुख्यमंत्री 9 जनवरी को करीब 12 बजे जिले के शाहकुंड प्रखंड के भूलनी पंचायत पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठक में भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नाथनगर और सुल्तानगंज विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, भागलपुर मेयर और डिप्टी मेयर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details