पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भागलपुर में गंगा और कोशी नदी सहित अन्य सहयोगी नदियां उफान पर है. इसी कड़ी में नवगछिया (Naugachhia) के इस्माइलपुर (Ismailpur) से जहान्वी चौक को जोड़ने वाली रिंग बांध (Ring Dam) पानी के दबाब के कारण ध्वस्त हो गया है. जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज नवगछिया अनुमंडल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें -हवाई सर्वेक्षण के बाद अब जमीन पर उतरे CM नीतीश, छपरा में बाढ़ का लिया जायजा
बता दें कि नवगछिया में 8 किलोमीटर का यह बांध 2008 में बना था. बांध के टूटने से लक्ष्मीपुर, गोसाईगांव, डिमहा, नवटोलिया, जफरूटोला विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं. डिमहा में कई घर तेज धार में बह गए हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है. साथ ही बांध मरम्मती को लेकर अधिकारी जुट गए है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लोगों की राहत के लिए बनाए गए राहत शिविरों का भी जायजा लेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने जोर शोर से उनकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी. साथ ही सोमवार की देर रात्रि जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और नवगछिया एसडीएम सहित जिले के वरीय पदाधिकारी भागलपुर जिला के नवगछिया के पकड़ा हाई स्कूल में शिविर लगाया. जहां बाढ़ पीड़ित इलाके से आए हुए महिला और पुरुष के लिए रहने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था और कोविड-19 के तहत मेडिकल की व्यवस्था की गई है.