बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज भागलपुर में सीएम नीतीश, बिहपुर और शाहकुंड का करेंगे दौरा

सीएम नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंच रहे हैं. यहां पर वो मिले हुए भगवान बुद्ध की एक आदम कद प्रतिमा और पाषाण कालीन युग के अवशेष को देखेंगे. उनके साथ पुरातत्व विभाग के सभी अधिकारी रहेंगे.

By

Published : Dec 19, 2020, 6:07 AM IST

CM Nitish Kumar will arrive in Bhagalpur on a day tour
CM Nitish Kumar will arrive in Bhagalpur on a day tour

भागलपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को भागलपुर पहुंच रहे हैं. सीएम जिले के शाहकुंड और बिहपुर का दौरा करेंगे. जहां बुद्ध कालीन अवशेष और प्रतिमा मिले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पुरातत्व विभाग के सभी अधिकारी भी रहेंगे.

मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से सुबह करीब 11 बजे भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से वो पहले शाहकुंड जाएंगे, जहां भगवान बुद्ध की एक आदम कद प्रतिमा का अब अवलोकन करेंगे. उसके बाद नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर के निकट कोसी नदी के दक्षिण किनारे मिला पाषाण कालीन युग के अवशेष को देखेंगे.

पेश है रिपोर्ट

ऐतिहासिक मूर्ती को देखेंगे
बता दें कि जिले में शाहकुंड के मिश्राजी टोला में नाले की खुदाई के दौरान करीब 6 से 7 फीट लंबी ऐतिहासिक मूर्ति मिली थी. स्थानीय लोग मूर्ति को भगवान बुद्ध की प्रतिमा मान रहे हैं. माना जा रहा है कि ये मूर्ती पाल वंश के शासन काल का है.

पुरावशेष का करेंगे अवलोकन
इसके अलावा नवगछिया बिहपुर प्रखंड जयरामपुर के कोसी द्वार के दक्षिण किनारे स्थित गुवारीडीह के प्राचीन टील्हे से 5 हजार साल पुराने ताम्र पाषाणकालीन युग और 2500 साल पुरानी बुद्धकालीन पुरावशेष मिले हैं. सीएम नीतीश कुमार पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ इन सभी पुरावशेषों को देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details