बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे CM नीतीश, SSP ने किया मंच व हेलीपैड का निरीक्षण - नीतीश कुमार का भागलपुर दौरा

आगामी लोकसभी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके तहत एसएसपी ने सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया.

bhagalpur

By

Published : Apr 3, 2019, 4:32 AM IST

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को लेकर बुधवार को भागलपुर आ रहे हैं. वह जिले के सुलतानगंज प्रखंण्ड के भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव में आमजन को संबोधित करेंगे. इसके तहत सुरक्षा को लेकर हेलीपैड का निरीक्षण किया गया.

एसएसपी आशीष भारती का बयान

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सुरक्षा के इतंजामों की जांच की और मंच व हेलीपैड का निरीक्षण किया. सभा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए मौके पर सभी थानाध्यक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

लोगों में दिखी नाराजगी
वहीं, मुखिया संजीव सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से हमलोगों को खुशी है, लेकिन कई ऐसी घोषणाएं जो सीएम ने की थीं वो धरातल पर नहीं उतरी पाई हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन से सभी विकास कामों को बल मिलेगा

CM सुरक्षा को लेकर एसएसपी का निरीक्षण
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सयुंक्त आदेश निकाला गया है. मजिस्ट्रेट के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details