भागलपुरः जिले के जगदीशपुर पंचायत में कोरोना के अधिक मरीज मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की गई. सीएम ने अधिकारियों से कोरोना के कम्युनिटी फैलाव की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की जानकारी ली. साथ ही नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
8 पंचायतों में कम्युनिटी फैलाव
बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ के अधिकारी भी मौजूद थे. बिहार के 8 पंचायत में कम्युनिटी फैलाव हो रहा है. इसे लेकर समीक्षा की गई है. जिले के जगदीशपुर पंचायत का भागलपुर शहर के नजदीक होने के कारण वहां कोरोना के अधिक मरीज मिल रहे हैं.
मिल रहे हैं अधिक मरीज
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक भगत ने कहा कि भागलपुर से नजदीक होने के कारण जगदीशपुर पंचायत में कोरोना वायरस के मरीज अधिक मिल रहे हैं. पूरे बिहार भर में 8 पंचायत को चिन्हित किया गया है ,जहां पर कोरोना के अधिक मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में इन पंचायतों में कम्युनिटी फैलाव को रोकने के लिए यह बैठक की गई है.