भागलपुर:जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित भगली साह लेन में एक 15 साल के किशोर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वो दसवीं कक्षा का छात्र था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
भागलपुर: 10वीं के छात्र ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या - Bhagalpur
पंखा से लटक कर एक दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि उसे कोई परेशानी नहीं थी, फिर भी पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया.
![भागलपुर: 10वीं के छात्र ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या Class 10th student commits suicide by hanging in Bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:46:48:1595171808-bh-bha-02-thestudentswunghislifewithanoose-pkg-bhc10105-19072020200926-1907f-1595169566-93.jpg)
मृतक के पिता संजय साह ने बताया कि शनिवार की रात अनुभव और उसका भाई दोनों कमरे में सो रहा था. अचानक बिजली कटने के बाद रात के समय में एक भाई वहां से उठकर छत पर सोने चला गया. वहीं, सुबह में काफी देर तक जब दरवाजा बंद रहा था तो उसकी मां ने जाकर नॉक किया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो सब चिंतित हो गए. वहीं, जब दरवाजे को तोड़ा गया तो देखा कि अनुभव फंदे से लटक रहा है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
इसके साथ ही संजय साह ने बताया कि वो पढ़ने में ठीक-ठाक था. पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया? उसने कभी कोई परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.