भागलपुर:बिहार के पटनामें एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मुजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता ने मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से आत्महत्या का आशंका जता रहे हैं. पिता ने कहा कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी. फिलहाल मामले की जांच रही है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रा ने की खुदकुशी, आक्रोशित छात्रों ने जमकर किया हंगामा
घर का दरवाजा बंद कर पढ़ाई कर रही थी:भागलपुर जिला के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र हसनगंज निवासी दसवीं क्लास की छात्रा 16 वर्षीय रितिका गुप्ता ने आत्महत्या कर ली है. रितिका गुप्ता के पिता ने बताया कि वह गेट बंद कर अंदर पढ़ाई कर रही थी और हम लोग घर में नहीं थे. काफी देर होने के बाद जब गेट को खोलकर देखा तो अपनी पुत्री रितिका गुप्ता का शव फंदे से लटकते देखा. आनन-फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लंबे समय से छात्रा बीमार थी: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन मृतक के पिता ने मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से आत्महत्या का शंका जता रहे हैं. जैसी बात बताई वह लंबे समय से यह बीमारी से ग्रसित थी. जिसकी वजह से इसने इस तरह का कदम उठाया और आत्महत्या कर ली.
घर में मचा कोहराम:मृतका के पिता एक सरकारी विद्यालय में टीचर हैं. इस तरह की घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल मोजाहिदपुर थाना की पुलिस से मामले की तफ्तीश में जुट गई है. यह पता लगा रही है कि आत्महत्या करने का कारण क्या है.