भागलपुर:भागलपुर के पर्वती इसतेजा हुसैन के नाई टोला में सोमवार रात लॉज में मोबाइल चोरी (Mobile Theft In Bhagalpur) को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव(stone pelting In Bhagalpur) की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. घटना रात सवा आठ बजे शुरू हुई. आधा घंटा तक पत्थरबाजी होती रही. घटना की सूचना पर डीएम सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen) और एसएसपी बाबू राम (Bhagalpur SSP Babu Ram) ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
पढ़ें: दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला
मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम और सिटी एसपी सुप्रभात एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई आला पदाधिकारी पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि चौरसिया लॉज के पास नशेड़ियों का अड्डा रहता है. उन्हीं में से किसी ने छात्र का मोबाइल चोरी कर लिया. छात्र अपना मोबाइल ढूंढने लगा. वह मोबाइल चोरी के बारे में पूछने गया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बाद में छात्र के भाई, मां और पिता आये तो उन सभी को पीटकर घायल कर दिया गया. उधर दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हुए हैं.