बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः जमीन बंटवारे को लेकर चाचा-भतीजे में हिंसक झड़प, FIR दर्ज - Land dispute in Bhagalpur

नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार में चाचा-भतीजे के बीच हिंसक झड़प हो गई. इससे भतीजा घायल हो गया. भतीजे ने थाने में चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

A
A

By

Published : Nov 29, 2020, 10:04 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):जिले मेंसंपत्ति विवाद में चाचा-भतीजे के बीच हिंसक झड़प हो गई. मारपीट के दौरान भतीजा घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल ने चाचा और उनके बेटे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

नवगछिया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार का है. यहां उपेंद्र पोद्दार के बेटा मनीष कुमार घर बनाने के लिए पुराने घर को तोड़ रहा था. तभी उसके चाचा कैलाश पोद्दार और उनके बेटे शुभम कुमार ने घर की जमीन में अपनी हिस्सेदारी का दावा करते हुए, उसे तोड़ने से रोकने लगे. उसी क्रम में झड़प हो गई.

भतीजे ने चाचा के खिलाफ दर्ज करवायी एफआईआर
मनीष ने पुलिस को बताया कि कैलाश पोद्दार और शुभम उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं, नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details