भागलपुरः जिले के शहरी विधानसभा क्षेत्र में दिन भर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन शाम होते ही हंगामा हो गया. भागलपुर के लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि लोजपा प्रत्याशी ने मतदान केंद्र के बाहर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पीट दिया.
कार्यकर्ताओं की पिटाई से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ता खर्मांचक स्थित राजेश वर्मा के घर के सामने हंगामा करने लगे. दोनों के समर्थक बीच सड़क पर आकर एक-दूसरे को धमकी देते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी पूरण कुमार झा और कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस 'लोजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता ने किया कमेंट'
घटना के बारे में जानकारी देते हुए करण शर्मा ने बताया कि वह दुर्गा चरण हाई स्कूल के पास पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद साथी को पानी पहुंचाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लोजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर कमेंट कर दिया, जिससे मामला बढ़ गया. मामला बढ़ने के बाद हमने इस बात की जानकारी सबसे पहले जोकसर थाना इंचार्ज अजय कुमार अजनबी को दी. वह मौके पर पहुंचे, इसी दौरान लोजपा प्रत्याशी भी पहुंच गए और जोकसर थाना पुलिस के सामने ही लोजपा प्रत्याशी ने मारपीट किया.
बेवजह बनाया जा रहा है निशाना
वहीं, इस मामले पर लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि हमने कोई मारपीट नहीं की थी. इन लोगों ने जबरदस्ती करते हुए मेरे घर के सामने हंगामा किया है. अखिल भारतीय कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. सब सोची समझी साजिश है. यह खेल भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के इशारे पर हो रहा है. हमें बेवजह निशाना बनाया जा रहा है.
सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि दो पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. मामला जोगसर थाना प्रभारी के सामने हुआ है. लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.