भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सिटी बस सर्विसशुरू करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन परमिट नहीं मिलने से सिटी बस सर्विस (City Bus Service) नहीं शुरू हो पा रही है. दरअसल, परिवहन विभाग की साइट में तकनीकी समस्या (Technical Problem in Transport Department Site) के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो पा रहा है. जिससे सात बसों के मिलने और रूट निर्धारण के बाद भी विलंब हो रहा है. जबकि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सक्षम बैठक में परमिट को लेकर आदेश पारित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 'कालनेमि' हैं राकेश टिकैत, भेष बदलकर किसानों को कर रहे हैं भ्रमित- भाजपा
पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि सिटी बस सर्विस के लिए पथ परिवहन निगम के मुख्यालय से बस मिल गई हैं. 7 बस भागलपुर प्रमंडल को मिली हैं. सभी का रूट भी तय कर लिया गया है और आरटीए की बैठक में परमिट को लेकर प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है. लेकिन परमिट ऑनलाइन निर्गत होती है. ऑनलाइन में बहुत सारे कॉलम होते हैं. विभाग की साइट में कुछ तकनीकी दिक्कत है. इसलिए फॉर्म अपलोड नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. साइट में आ रही समस्या को जल्द ठीक करने का अनुरोध किया गया है. परमिट मिलने के बाद सभी बसों को पब्लिक सर्विस के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर लालू बोले- केंद्र का रुख दुखद, सियासत कर रहे हैं नीतीश
बता दें कि सात बस में से चार बस को चार रूट पर चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि सिटी बस शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होंगी. लोग सस्ते किराए पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तेजी के कारण निजी परिवहन काफी महंगा हो गया है. ऐसे में सिटी बस सर्विस लोगों को राहत पहुंचाएगी. हालांकि भागलपुर से शाहकुंड, भागलपुर से सुल्तानगंज, भागलपुर से बांका, अमरपुर ,भागलपुर से सबौर, भागलपुर से धोरैया तक के लिए सिटी बस चलेगी.