बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नागरिक विकास समिति की बैठक आयोजित, नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाने का लिया गया निर्णय - ईटीवी भारत न्यूज

समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने बताया कि यह बैठक हर महीने आयोजित की जाती है. इस बार लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण बैठक नहीं हो सका था. अब यह बैठक सुचारू रूप से चलेगी.

नागरिक विकास समिति की आयोजित बैठक

By

Published : May 28, 2019, 5:05 AM IST

भागलपुर:जिले में नागरिक विकास समिति की ओर से बैठक आयोजित की गई. यह बैठक शहर के एक निजी कांप्लेक्स में समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान की अध्यक्षता में की गई. बैठक में आगामी 16 जून को काजीचक, 13 जुलाई, 4 अगस्त और 2 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं, नवंबर में शताब्दी वर्ष के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाये जाने की भी बात की गई.

हर महीने किया जाता है बैठक आयोजित

समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने बताया कि यह बैठक हर महीने आयोजित की जाती है. इस बार चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के कारण बैठक नहीं हो सका था. अब यह बैठक सुचारू रूप से चलेगी. उन्होंने बताया कि बैठक में इस बार मेडिकल कैंप लगाने, वृक्षारोपण करने सहित शहर में हो रहे घटनाक्रम पर चर्चा की गई.

नागरिक विकास समिति की आयोजित बैठक

वर्ष के अंत में मनाया जायेगा भागलपुर महोतस्व

नागरिक विकास समिति द्वारा आयोजित बैठक में कहा गया कि भागलपुर महोत्सव का आयोजन इस वर्ष के अंत में किया जाएगा. वहीं, बैठक में समिति के सदस्य संजय कुमार कृष्णा शाह, नरेश शाह, जिम्मी, पुष्पलता लता वर्मा, रत्ना गुप्ता और डॉ सरोज सिन्हा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details