बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नागरिक विकास समिति की बैठक आयोजित, कई समस्याओं पर की गई चर्चा - अंगिका भाषा

भागलपुर में नागरिक विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में जो कार्य होना चाहिए था, वह कार्य नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रशासन के साथ बातचीत की जाएगी.

bhagalpur
नागरिक विकास समिति की बैठक

By

Published : Feb 23, 2020, 11:14 PM IST

भागलपुर: जिले में पटल बाबू रोड स्थित निजी कंपलेक्स के सभागार में हाजी जियाउर रहमान की अध्यक्षता में नागरिक विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहर के प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही कुछ समस्याओं के निस्तारण पर भी सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें. वहीं, गिका भाषा को लेकर भी सालाना कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. ताकि अंगिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की जा सके.

कई मुद्दों पर की गई चर्चा
विकास समिति ने भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रशासन के साथ कार्य करने का निर्णय लिया. वहीं, बैठक में शहर में खेल मैदान बनाए जाने, कृषि उपज मंडी खोलने, गौशाला खोलने, पेयजल की व्यवस्था, बाजार से अतिक्रमण हटाने आमजन को राहत दिलाने सहित कई मुद्दों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से मिलने का भी निर्णय लिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

रोडमैप किया जा रहा तैयार
नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि अंगिका भाषा के आंदोलन को नागरिक विकास समिति समर्थन करेगी और सालाना कार्यक्रम भी आयोजित करेगी. जिसका एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर में जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया है. जिस में दवाई मुफ्त मिलेगी. साथ ही स्मार्ट सिटी योजना में जो कार्य होना चाहिए था, वह कार्य नहीं हुआ है. इसको लेकर भी प्रशासन के साथ बातचीत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details