बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों ने निकाली रैली, दिया जागरूकता का संदेश

इस जागरूकता रैली में कई स्कूल के छात्रों ने मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन और टू लाइनर पढ़ा. बता दें कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, बाल विवाह के खिलाफ और शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jan 17, 2020, 2:17 AM IST

भागलपुरःजिले में गुरुवार को मानव श्रृंखला को लेकर कई स्कूल के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस जागरुकता रैली को भागलपुर के उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, मधुसूदन पासवान, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया.

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
इस जागरूकता रैली में कई स्कूल के छात्रों ने मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन और टू लाइनर पढ़ा. बता दें कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, बाल विवाह के खिलाफ और शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिसको लेकर सरकार की ओर से कई तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि इस कार्यक्रम से पूरे जिले भर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाए और मानव श्रृंखला को बेहतर बनाया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःCAA पर लोगों को बरगला रहा है विपक्ष, नहीं होने देंगे कामयाब- JDU

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को किया गया जागरुक
जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला पूरे बिहार में 19 तारीख को आयोजित की जा रही हैं, जिसके लिए सरकार और सरकारी नुमाइंदे जोर शोर से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सभी स्कूली छात्रों अपने-अपने स्कूल के बैनर के साथ जल जीवन हरियाली को लेकर संदेश लिखकर इस रैली में शामिल हुए और लोगों से मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details