भागलपुरःजिले में गुरुवार को मानव श्रृंखला को लेकर कई स्कूल के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस जागरुकता रैली को भागलपुर के उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, मधुसूदन पासवान, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया.
बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
इस जागरूकता रैली में कई स्कूल के छात्रों ने मानव श्रृंखला के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन और टू लाइनर पढ़ा. बता दें कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, बाल विवाह के खिलाफ और शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जिसको लेकर सरकार की ओर से कई तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि इस कार्यक्रम से पूरे जिले भर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ा जाए और मानव श्रृंखला को बेहतर बनाया जाए.