बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News : नाले में गिरा बच्चा..तेज बहाव में डूबने से मौत - ETV Bharat News

भागलपुर में नाले में गिरा बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्चे का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 10:49 PM IST

भागलपुर :बिहार के भागलपुर में डूबने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का रहने वाला एक पांच वर्षीय बच्चा बारिश के पानी में नाले में बह गया. दरअसल, बच्चा पानी के तेज बहाव में नाले जाकर गिर गया. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. डेढ़ किलोमीटर बाद किशोर का शव बरामद हुआ. जिले में तेज बारिश और वज्रपात का कहर जारी है. जानकारी मिली है कि कई जगह वज्रपात की चपेट में आने से भी कुछ लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें :भागलपुर: 4 वर्षीय बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत

खेल-खेल में नाले में जा गिरा बच्चा : पीरपैंती की घटना के बारे में बताया जाता है कि सुंदरपुर में पांच वर्षीय बच्चा मो. करीम अंसारी कुछ बच्चों के साथ अपने घर के बगल में खेल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह घर के बाहर नाले में गिर पड़ा. नाले में गिरने के बाद बगल में खेल रहे बच्चों ने हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया. शोर सुन परिजन और ग्रामीण नाले के पास पहुंचे और डूबे हुए बच्चे को निकालने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद भी बच्चा नाला से नहीं निकाल पाया. बारिश के कारण नाले का पानी काफी तेजी से बह रहा था.

घर से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला बच्चे का शव : काफी मशक्कत के बाद तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को निकाला गया. बच्चे को निकालने के बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद किया गया. घटना की बाबत पीरपैंती थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि "मृतक 5 वर्षीय मोहम्मद करीम अंसारी है. शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया".

ABOUT THE AUTHOR

...view details