बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में प्रसव: बिक्रमशीला एक्ससप्रेस में बच्ची का जन्म, प्रसूता को मदद नहीं मिलने से नवजात की मौत - प्रसूता को मदद नहीं मिलने से नवजात की मौत

बिक्रमशिला एक्सप्रेस (Bhagalpur News) ट्रेन से दिल्ली से भागलपुर आ रही ट्रेन में गर्भवती महिला सोनी देवी ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन बोगी में सवार लोगों और रेल प्रशासन ने महिला की कोई मदद नहीं की. जिसके कारण ट्रेन में ही बच्चे (Death after childbirth in Bikramshila Express ) की मौत हो गई.

बिक्रमशीला एक्सप्रेस में बच्चे के जन्म के बाद मौत
बिक्रमशीला एक्सप्रेस में बच्चे के जन्म के बाद मौत

By

Published : Nov 21, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 2:07 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur News) जिले में बिक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्लीसे भागलपुर आ रही ट्रेन में गर्भवती महिला का चलती ट्रेन में प्रसव हुआ. प्रसूता सोनी देवी ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन बोगी में सवार लोगों और रेल प्रशासन ने महिला की कोई मदद नहीं की. जिसके कारण ट्रेन में ही बच्ची (Child Dies In Bikramshila Express) की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : साइको किलर का आतंक: भागलपुर में 2 लोगों की तलवार से काटकर हत्या, 3 जख्मी

हालांकि महिला इस दौरान मदद की गुहार लगाती रही लेकिन रेलवे प्रशासन और ट्रेन में सवार लोगों में किसी के द्वारा मदद नहीं किए जाने के कारण नवजात की मौत जन्म के साथ ही ट्रेन में हो गई. सोनी देवी दिल्ली से विक्रमशिला ट्रेन के स्लीपर कोच के नौ नंबर कोच में सवार होकर दिल्ली से अपने घर भागलपुर के लिए निकली थी. महिला मसुदनपुर के गोविंदपुर भतोरिया की रहने वाली है. पटना जंक्शन के आसपास उसे दर्द शुरू हो गया और वह दर्द से कराह रही थी और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और उसने ट्रेन के बोगी में ही नवजात को जन्म दे दिया.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक इस दौरान रेल प्रबंधन का कोई भी नुमाइंदा उसकी मदद को आगे नहीं आया. आखिरकार सोनी देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया जो कि कुछ देर में ही मौत के मुंह में चली गई. सोनी देवी ने बताया कि लगातार वह चीख चीख कर लोगों से मदद के लिए गुहार लगाती रही, कई महिलाओं से भी उसने खुद को मदद करने के लिए कहा, लेकिन उस कोच में सफर कर रहे लोगों की मानवता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी थी.

'पटना जंक्शन के पास ही प्रसव पीड़ा शुरु हो गई थी. बोगी में सवार लोगों से मदद मांगी कि लेकिन किसी ने मदद नहीं की. रेलवे के फर्श पर ही मैं पड़ी रही. लेकिन किसी ने भी सीट नहीं दी. इस दौरान रेलवे का कोई भी स्टाफ नहीं आया है. जिस कारण बच्ची के जन्म के बाद उसकी मौत हो गई.':- सोनी देवी, प्रसूता महिला

वहीं ढाई से 3 घंटे विलंब से विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर जंक्शन पहुंची वैसे ही आरपीएफ एवं रेल के कई विभागों के अधिकारी महिला के पास पहुंचकर उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं भागलपुर के एसीएमएस सत्येंद्र कुमार ने बताया की पूर्व में कई स्टेशन पर भी महिला को इलाज के लिए उतारने की कोशिश की गई लेकिन उसने जमालपुर एवं अन्य स्टेशनों पर इलाज कराने को लेकर तैयार नहीं हुई. भागलपुर पहुंचने के बाद प्रसूता का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें वह ठीक है. दवा दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 21, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details