बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में छठ व्रती की बम मारकर हत्या, इलाके में दहशत - नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने मामूली विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दी.

दहशत

By

Published : Nov 2, 2019, 2:54 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 4:01 AM IST

भागलपुर:एक ओर जहां पूरा बिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुसूदन थाना क्षेत्र में छठ व्रती की बम मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दिया. जिसमें छठ व्रती की मौके पर ही मौत हो गई. छठ व्रती सरपंच के घर खरना का प्रसाद लाने जा रही थी.

मृतक महिला का पुत्र

ओरिजिनल बम मारकर ले लेंगे जान- सरपंच
मृतक महिला के बेटे मनीष और विवेक ने बताया कि कुछ बच्चे सरपंच के घर के पास गली मे फटाखा फोड रहे थे. जिसे सरपंच पति कारू यादव ने मना किया. लेकिन बच्चों के नहीं मानने पर सरपंच पति ने बाहर निकलकर दो चार बच्चों को आकार थप्पड़ भी जड़ दिया. वहीं, उसने दुबारा पटाखे नहीं फोड़ने को लेकर अंतिम वार्निंग देते हुए कहा कि अब पटाखा फोड़ोगे तो ओरिजिनल बम मारकर जान ले लेंगे.

छठ व्रती की बम मारकर हत्या

बच्चे दुबारा फोड़ने लगे पटाखा
नादान बच्चे सरपंच पति की बात को अनसुना कर दुबारा पटाखा फोड़ने लगे. सरपंच पति कारू यादव आक्रोश में आ गया और अपने छत के ऊपर चढ़कर बम फेंक दिया. बम सीधे भीड़ के पास न गिरकर बिजली के तार से टकरा गई और सरपंच के घर के बगल वाले घर में ही गिर गया. जहां छठ पूजा के खरना का प्रसाद बन रहा था. वहां बैठी निर्मला देवी के शरीर पर बम गिर गया. जिससे उसकी शरीर का चिथड़ा उड़ गया.

परिजनों ने लगाया सरपंच पर हत्या का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि अगर बम दस कदम आगे गिरा होता तो दर्जनों बच्चों की जान जा सकती थी. जो आगे पटाखा फोड़ रहे थे. घटना में बगलगीर लालमुनि यादव भी आंशिक रूप से घायल है. मृतक के परिजनों ने सरपंच पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

सिटी एसपी एसके सरोज

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, सिटी एसपी और सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 2, 2019, 4:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details