बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में छठ व्रती की बम मारकर हत्या, इलाके में दहशत - मधुसूदन थाना क्षेत्र

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने मामूली विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दी.

मृतक महिला छठ व्रती

By

Published : Nov 1, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:49 PM IST

भागलपुर: एक ओर जहां पूरा बिहार लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मना रहा है. वहीं, दूसरी ओर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मधुसूदन थाना क्षेत्र में छठ व्रती की बम मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है.

घटना मधुसूदन थाना क्षेत्र के करेला गांव की है. जानकारी के मुताबिक नूरपुर पंचायत के सरपंच कारू यादव ने बच्चों के पटाखा छोड़ने के विवाद में एक छठ व्रती को बम मारकर हत्या कर दिया. जिसमें छठ व्रती की मौके पर ही मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details