बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर सेंटअप परीक्षा: यहां खुलेआम किताब कॉपी खोलकर परीक्षा दे रहीं छात्राएं, देखें VIDEO - बालिका उच्च विद्यालय में सेंटअप परीक्षा में चीटिंग

भागलपुर के एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में सेंटअप परीक्षा में चीटिंग (Cheating in centup exam in girls high school) का मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद डीपीओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने नकल की बात से इंकार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में सेंटअप परीक्षा में नकल
भागलपुर में सेंटअप परीक्षा में नकल

By

Published : Nov 15, 2022, 8:17 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में सेंटअप परीक्षा में नकल (Cheating In Cent Up Exam In Bhagalpur) करने का मामला सामने आया है. जिले के नाथनगर स्थित एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक की सेंटअप टेस्ट परीक्षा संचालित हो रही है. जिसमें छात्राएं एक दूसरे से नकल करते देखी गई. वहीं, कुछ छात्रा जमीन पर बैठकर परीक्षा देते दिखी. एक ही कमरे में कई छात्राएं बैठे हैं, जो एक दूसरे के काफी करीब बैठे हैं और परीक्षा देने को मजबूर हैं. परीक्षा में छात्राएं एक दूसरे की नकल करते देखी जा रही है, जो शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.

ये भी पढ़ें- सिपाही चालक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 3 'मुन्ना भाई'

सेंटअप परीक्षा में नकल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आए दिन लगातार कई कड़े कदम उठा रहे हैं. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कड़े शब्द में चेतावनी भी दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के सपनों पर पानी फिर रहा है. परीक्षा भवन में एक बेंच पर करीब छह परीक्षार्थी बैठकर बड़े आराम से एक दूसरे की नकल कर रहे हैं. जिसे कोई देखने वाला नहीं है. परीक्षा में गेस पेपर, कॉपी, सहित बैग लेकर छात्राएं बगैर किसी रोक टोक के परीक्षा दे रही थी. वहीं, परीक्षा केंद्र में मौजूद परीक्षक मिथिलेश कुमार वहां घूम रहे थे, फिर भी नकल बदस्तूर चलता रहा.

एक दूसरे से नकल करती दिखा छात्राएं: नकल का माहौल इतना अनुकूल था कि छात्राएं भी चुपचाप नकल कर लिख रही थी. परीक्षक ने कहा की इस तरह की परीक्षा नहीं होनी चाहिए, लेकिन विद्यालय में संसाधन की कमी की बात का हवाला देते हुए उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. वहीं प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी ने कहा की संसाधन के ही अभाव में छात्राओं को नीचे बिठाकर और एक बेंच डेस्क पर पांच से छह बच्चों को बिठाकर परीक्षा ली गई है.

प्रधानाध्यापिका ने नकल से किया इंकार: प्रधानाध्यापिका ने कहा कि इस वर्ष 1155 छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है. चूंकी ये सेंटअप परीक्षा थी और दो पालियों में परीक्षा होनी थी, इसलिए छात्राओं ने घर से टिफिन, पानी की बोतल और दूसरे सिटिंग की कॉपी लाया था. उत्तरपुस्तिका पतली होने की वजह से कॉपी को नीचे रखकर छात्राओं ने परीक्षा दी है. नकल जैसी कोई बात नहीं हुई है.

"एसएस बालिका विद्यालय में नकल होने की सूचना मिली है. वास्तविक मामला क्या है, इसकी जांच कराई जाएगी. जांचोपरांत अग्रतर कार्रवाई की जायेगी."- नितेश कुमार, डीपीओ, भागलपुर माध्यमिक शिक्षा

ये भी पढ़ें- बिहार में खुलेआम नकल की सबसे ताजा तस्वीर, देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details