भागलपुर:रमजान के महीनेमें भागलपुर के शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के छात्रों और मुस्लिम शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. रमजान की शुरुआत होते ही मौसम ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं कड़ी धूप के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा रमजान के पावन महीने में मुसलमान शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्म अवकाश के पहले तक सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
पढ़ें-Ramadan 2023: 'PFI की मदद कर रही बिहार सरकार, 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का एजेंडा' - संजय जायसवाल
रमजान को लेकर बदला गया स्कूलों का समय: डीईओ संजय कुमार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार समय सारणी बदला गया है जिसमें सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे तक समय सारणी बदली गई है. मध्याह्न भोजन 11:30 बजे करवाने के आदेश जारी किए गए हैं क्योंकि वर्तमान समय में रमजान का पावन महीना शुरू हो गया है. इसको लेकर प्रातः कालीन कक्षा की शुरुआत की गई है, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
भागलपुर DEO ने जारी किया आदेश जारी किए गए निर्देश: 3 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश तक सभी प्राइमरी और सेकेंडरी क्लासेस 6:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी. वहीं प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन का समय 11:30 बजे रखा जाएगा. वहीं मुस्लिम शिक्षकों को लेकर पवित्र रमजान माह में उनकी सॉलिड को देखते हुए मुस्लिम शिक्षकों को रमजान अवधि तक गुरुवार और शनिवार को छोड़कर निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व विद्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाएगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: हालांकि मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें भागलपुर जिले और आसपास के जिलों को लेकर बताया है कि 31 मार्च से अप्रैल के 2 तारीख तक मौसम सुहावना बना रहेगा. बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं कई स्थानों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
बिहार सरकार ने भी किया था ये ऐलान: रमजान को लेकर बिहार सरकार ने पहले ही मुस्लिम कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया था. मुस्लिन कर्मचारी व अधिकारियों को एक घंटे पहले कार्यालय आने-जाने की इजाजत दी गई है. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए एक निर्देश भी जारी किया था. हालांकि इसपर राजनीति भी खूब हो रही है.