बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बाढ़ की विभीषिका से हुई क्षति का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम - बाढ़

केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी रमेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर वह राजधानी पटना से सड़क मार्ग होते हुए भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया है. वह प्रारंभिक जांच में आए हैं. यह बहुत ही बड़ी विभीषिका है, जिसमें बिहार को काफी नुकसान हुआ है.

bhagalpur

By

Published : Oct 6, 2019, 11:47 AM IST

भागलपुर:जिले में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची. यह टीम केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी रमेश कुमार के नेतृत्व में आयी है. इस टीम में 6 सदस्य शामिल हैं.

केंद्रीय टीम ने सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात को लेकर बैठक की. इसके बाद प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए निकल गए. वहीं, इस टीम में राइस रिसर्च सेंटर के वीरेंद्र सिंह, जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक मुकेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता आरपी सिंह, एच आर मीणा एवं लवकुश सिंह शामिल हैं.

बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम

केंद्रीय टीम दो भागों में बंटकर कर रही आकलन
बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने के लिए पहुंची टीम दो भागों में बंटकर अलग-अलग जगहों की ओर रवाना हो गई. डीएम के नेतृत्व में एक टीम केंद्रीय टीम एसडीआरएफ के बोट पर बैठकर सबौर प्रखंड के खकित्ता, घोषपुर, लैलख, मलमलखा सहित बाढ़ प्रभावित कई गांवों का निरीक्षण करने गए. वहीं, एडीएम के नेतृत्व में आधी टीम नवगछिया अनुमंडल में हुए क्षति का आकलन करने के लिए गयी.

सेंट्रल टीम पहुंची भागलपुर

बिहार को हुआ है काफी नुकसान- केंद्रीय टीम
केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी रमेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर वह राजधानी पटना से सड़क मार्ग होते हुए भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया है. उन्होंने कहा कि वह प्रारंभिक जांच में आए हैं. यह बहुत ही बड़ी विभीषिका है, जिसमें बिहार को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अभी यहां हुई क्षति का आकलन कर रहे हैं. जिसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details