बजरंग दल ने नवगछिया न्यायालय में दर्ज कराया केस भागलपुर:रामचरितमानस पर विवादथमने का नाम नहीं ले रहा है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह के विवादित बयान पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नवगछिया (Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal) के नेताओं के द्वारा व्यवहार न्यायालय नवगछिया में नालसी केस दर्ज कराया है. इस परिवाद के तहत मांग की गयी है कि रामचरितमानस जैसे धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्री के उपर कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा दी जाए. ताकि आगे से कोई नेता किसी भी धर्म या धर्मग्रंथ पर उंगली ना उठाने पाए.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas Controversy: नवादा में शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर मुकदमा दर्ज
गलत शब्द हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा :भागलपुर जिला के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल नवगछिया की ओर से सोमवार जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार एवं प्रिंस गुप्ता अपने साथियों के साथ नवगछिया कोर्ट परिसर में अधिवक्ता अजीत कुमार के पास जाकर बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बजरंग दल ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान हिंदू समाज के लिए काफी निंदनीय है. रामचरितमानस की दोहा का पवित्र धर्म ग्रंथ है. जिसके खिलाफ एक भी गलत शब्द हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
"बजरंग दल ने कहा की शिक्षा मंत्री को भी और शिक्षा लेने की आवश्यकता है. राम चरित्र मानस यदि सही से पढ़ा जाए तो ऐसी बातें सामने नहीं आएगी. उन्हें सही ढंग से पढ़ने की आवश्यकता है. श्री राम सभी के आराध्य हैं. यह बात सभी को समझना चाहिए. शिक्षा मंत्री माफी मांगे, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरे प्रदेश भर में विधिवत आंदोलन करेगा. बजरंग दल यह भी चाहता है कि शिक्षा मंत्री के फेक डिग्री को लेकर प्रोफेसर बने हैं, यह जांच का विषय है."-प्रिंस गुप्ता , जिला संयोजक, नवगछिया
शिक्षा मंत्री माफी मांगे:बजरंग दल के जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार कहा कि इस तरह के घटिया बयानबाजी के लिए कोर्ट के द्वारा उन्हें सजा दी जाए. उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री ने 11 और 12 जनवरी को रामचरितमानस पर बयान देते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं थी. जिससे हिन्दूओं की भावना को गहरा आघात लगा है. शिक्षा मंत्री माफी मांगे, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरे प्रदेश भर में विधिवत आंदोलन करेगा.