बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये है बिहार के सरकारी अस्पतालों का हाल, बिना जांच कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

भागलपुर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां बिना जांच कराए ही युवक को कोरोना निगेटिव बता दिया गया.

सदर अस्पताल की लापरवाही
सदर अस्पताल की लापरवाही

By

Published : Jul 29, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:35 PM IST

भागलपुर:कोरोनाकाल में राज्यभर से सरकारी व्यवस्थाओं की बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला भागलपुर सदर अस्पताल से सामने आया है. जहां कोरोना जांच कराए बगैर ही युवक को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने का मैसेज भेज दिया गया. जिसके बाद युवक ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा.

दरअसल, सदर अस्पताल में बनाए गए कोरोना जांच सेंटर में जिले के तीनटंगा करारी के रहने वाले युवक चंद्रभानु कुमार ने 20 तारीख को अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जहां 27 तारीख को उसे जांच सैंपल देने के लिए बुलाया गया था. जब वह सैंपल देने अस्पताल पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बिना सैंपल दिए वापस अपने घर चला गया. लेकिन बुधवार को उसके मोबाइल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसकी रिपोर्ट निगेटिव होने का मैसेज आ गया.

सदर अस्पताल में हंगामा

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी
मैसेज के बाद युवक ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की खबर कोरोना कंट्रोल ऑफिसर आईएएस दीपक मिश्रा को दी गई. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और युवक से जानकारी ली. कोरोना कंट्रोल ऑफिसर दीपक मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों से तकनीकी गलती हुई है. इसको लेकर सिविल सर्जन से मीटिंग कर उसे दुरुस्त कराया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details