भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बाइक और कार की टक्कर (Bike and Car Collision in Bhagalpur) के बाद कार में भीषण आग लग गई. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित कैंप जेल के पास की है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई और साथ ही मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. जख्मी व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कार मिस्त्री कार को ट्रायल के लिए गैरेज से लेकर निकला था. वह कार को जीरोमाइल थाना की ओर से लेकर जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति तिलकामांझी थाना की ओर से तेज गति से आ रहा था. मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण उसने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी.
पढ़ें-Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत, कार से शराब बरामद
"बादल गराज में कार ठीक कराने के लिए सुबह 11 बजे गया था. जिसके बाद मिस्त्री कार के ट्रायल में निकला था, उसी समय कार में आग लग गई, सभी मिस्त्री घटनास्थल पर भागे आएं. उन्होंने मुझे इस बात की सूचना दी तो भागते हुए आकर देखा तो कार में आग लगी थी. कैसे घटना हुई मुझे इसकी सूचना नहीं है."-बमभोले, कार मालिक
बीच सड़क पर धू-धूकर जली कार:कार और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लग गई. इस घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में कार सवार लोग बाल बाल बच गए जबकि बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में घायल बाइक सवार को पुलिस ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों उसका इलाज कर रहे हैं. घायल व्यक्ति की पहचान पूर्णिया के विशाल पांडेय के रूप में हुई है, वह भागलपुर में रहकर इंटर की पढ़ाई करता है.