भागलपुर में चौथे दिन 1714 ने लोगों ने पंचायत चुनाव के लिए भरा पर्चा, संख्या बढ़कर हुई 3459 - बिहार पंचायत चुनाव 2021
पंचायत चुनाव के लिए भागलपुर में नामाकंन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 1714 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. सोमवार को पूर्णिमा होने की वजह से प्रत्याशी इसे शुभ दिन मानते हुए अधिक संख्या में नामांकन करने पहुंचे थे.
े्न
By
Published : Sep 21, 2021, 9:18 AM IST
भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के लिएनामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 1714 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 3459 पहुंच गई है. बता दें कि अभी नामांकन के लिए दो दिन और शेष है. प्रत्याशी अबीर-गुलाल खेलते हुए ढोल-नगाड़े के साथ नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.
भागलपुर के सनहौला प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पिछले 3 दिनों के नामांकन का रिकॉर्ड को तोड़ते 1714 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी पूर्णिमा को नामांकन के लिए शुभ दिन मानते है. इसलिए इस दिन अधिक संख्या में नामांकन करने पहुंचे थे. सड़कों पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस को समय-समय पर लाठियां भांजनी पड़ी. प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थन में जुटी भीड़ और वाहनों के काफिले के कारण सनहौला पंजवारा मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा.
बता दें कि नामांकन के लिए फाजिलपुर सकरामा पंचायत की निवर्तमान मुखिया रानी देवी अनोखे अंदाज में पहुंची. वे अपने पंचायत से झांकी निकालते हुए करीब 5 हजार से अधिक समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल कराने पहुंचीं. इस जुलूस में कुछ लोग भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान बनकर चल रहे थे. आमडंडा पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रियंका भारती ने भी शक्ति प्रदर्शन किया.
देखें रिपोर्ट.
शक्ति प्रदर्शन में पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी भी पीछे नहीं रहे. आमडंडा पंचायत समिति सदस्य के लिए मोहम्मद सज्जाद आलम, तो वहीं सनहौला पश्चिमी क्षेत्र से पंचायत समिति पद के लिए रेखा देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. जिले में नामांकन की प्रक्रिया रात 8 बजे तक चलती.
'पंचायत में जब से पत्नी मुखिया बनी हैं, विकास के साथ-साथ रामराज्य स्थापित हुआ है. पंचायत में पहले गुंडाराज था. लेकिन अब गुंडाराज को समाप्त कर दिया गया है. 18 पंचायतों को अपराध मुक्त बनाया गया है. पंचायत में जो काम हुआ है, वह प्रखंड में किसी भी पंचायत में नहीं हुआ है. यही कारण है कि अपार भीड़ नामांकन कराने आई है.'-अनुज झा, मुखिया, प्रतिनिधि
'पिछले दो दशक पंचायत की मुखिया मेरी पत्नी है. जो काम हुआ है उसे जनता देख रही है. इसलिए इस बार भी जीत तय है. लेकिन जीत का अंतर क्या होगा, उसे लेकर हम लोग जोड़-तोड़ कर रहे हैं. इस बार मेरी पत्नी मुखिया बनती है, तो पंचायत में जो रुके हुए काम हैं, उसे सबसे पहले किया जाएगा.'-अनुज झा, मुखिया, प्रतिनिधि
पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी प्रतिनिधि हरीनाथ लाल मिस्त्री और प्रत्याशी मोहम्मद सज्जाद ने कहा कि पंचायत में पहले से भी समाज सेवा का काम करते आए हैं. जनता ने हमारे काम को देखा है. उन्होंने बताया कि यदि वे पंचायत समिति सदस्य के लिए चुने जाते हैं, तो पंचायत का विकास एक अलग रूप में करेंगे. सरकारी फंड का उपयोग कर पंचायत में घर-घर तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा. साथ ही शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था कराई जाएगी.