बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सुल्तानगंज सीट के लिए सात प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

भागलपुर में पहले चरण में मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. पहले चरण में 2 सीटों पर वोटिंग होनी है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Oct 8, 2020, 8:21 PM IST

भागलपुर:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में भागलपुर की 2 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी ललन यादव सहित सहित 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

जानकारी के मुताबिक भागलपुर के डीआरडीए सभागार स्थित सदर डीसीएलआर कार्यालय में दोपहर बाद अलग-अलग दल के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जमा रही. वहीं सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से अब तक 11 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि 3 लोगों ने एनआर रसीद कटाया. इसके साथ ही एनआर कटाने वालों की संख्या 15 हो गई है.

जीत का दावा करते दिखे राजद प्रत्याशी
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद प्रत्याशी ललन यादव बताया कि सुल्तानगंज को विकसित शहर के रूप में स्थापित करना है. इसके अलावा राज्य में बेरोजगारी, किसानों की समस्या, उद्योग की स्थापना के अलावा विधि व्यवस्था की जो समस्या उत्पन्न हुई है उस पर काम किया जाएगा. मौके पर उन्होंने आरजेडी की जीत की बात कही.

इनलोगों ने दाखिल किया नामांकन
नामांकन दाखिल करने वालों में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी से पंकज कुमार यादव, निर्दलीय राजकुमार गुड्डू, अधिकार मोर्चा से धर्मेंद्र कुमार राम, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया( कम्युनिस्ट )से नरेश दास, बीपीएल पार्टी से वीणा कुमार और निर्दलीय रामानंद पासवान शामिल हैं. बता दें कि भागलपुर के सदर डीसीएलआर को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी दी गई है. सदर डीसीएलआर को निर्वाचित पदाधिकारी बनाया गया है. डीसीएलआर कार्यालय के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details