बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नामांकन रद्द होने पर अभ्यर्थी ने निर्वाचन पदाधिकारी को दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज - एसडीओ पर लगाए गंभीर आरोप

गोपालपुर विधानसभा सीट के निर्वाचन पदाधिकारी ने वैशाली जिले के वार्ड नंबर 14 के हाजीपुर ग्राम बलुआ कुंवारी निवासी अमृतेश कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

Bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Oct 19, 2020, 10:32 PM IST

भागलपुर( नवगछिया):जिले के नवगछियाएसडीओ सह गोपालपुर विधानसभा सीट के निर्वाचित पदाधिकारी ने वैशाली जिले के वार्ड नंबर 14 के हाजीपुर ग्राम बलुआ कुंवारी निवासी अमृतेश कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में अभद्र व्यवहार करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

एसडीओ का आरोप है कि नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 17 अक्टूबर को स्क्रुटनी में अमृतेश कुमार सिंह का नामांकन निरस्त हो गया था. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में एसडीओ सह निर्वाचिन पदाधिकारी को बर्बाद कर देने स्थानांतरण का देने कैरियर बर्बाद कर देने और देख लेने की धमकी दी. वहीं एसडीओ का आरोप है कि अमृतेश ने ऊंची आवाज में यह भी कहा कि उनके पास बहुत आईएएस-आईपीएस हैं, आप तो एसडीएम है. साथ ही कहा कि आपका पावर क्या है. हम बहुत कुछ कर सकते हैं. जाते-जाते अमृतेश में धमकी देते हुए कहा कि आप की सेवानिवृत्ति कर बर्बाद कर देंगे.

प्राथमिकी किया गया दर्ज
एसडीओ पर लगाए गंभीर आरोपवहीं अमृतेश ने एसडीओ अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वर्तमान विधायक से पैसा लेकर ऐसा किया है. नौगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि आवेदक के साथ साक्ष्य स्वरूप थाने में घटना का वीडियो फुटेज भी समर्पित किया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details