भागलपुरः बेगूसराय के बाद अब भागलपुर के नाथनगर में अज्ञात अपराधियों ने तांडव मचाया है. जहां ताबड़तोड़ गोलियों बरसा कर एक सिल्क व्यवसायी की हत्या(Businessman Murder In Bhagalpur) कर दी गई है. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड के पास का है. सूत्रों के मुताबिक मोमिनटोला मोड़ स्थित एनएच 80 पर बुधवार रात पौने दस बजे अज्ञात बाइकसवार आधा दर्जन अपराधियों ने नाथनगर चंपानगर के सिल्क कारोबारी मोहम्मद इमरान हाजी (Silk Trader Mohammad Imran Haji) के बेटे मोहम्मद अफजाल को ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून डाला. बाद में अस्पताल ले जाने ने क्रम में उसकी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?
छाती और पेट में लगी कई गोलियांःसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन विवाद के कारण हुआ है. मोहम्मद इमरान द्वारा एक बेशकीमती दुकान को दूसरे जमीन कारोबारी को बेचने के बाद बढ़ी दुश्मनी में इस घटना के अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने अफजाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, उसे छाती और पेट में कई गोलियां लगीं. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक शहर के एक बड़े सिल्क कारोबारी मोहम्मद इमरान हाजी का बेटा है. जिसका काफी दिनों से किसी के साथ जमीन विवाद चला आ रहा था.
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीमः जांच में घटना के बाद भागलपुर के एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी शुभम आर्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे. एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर लाया गया. वहीं, इससे पहले घटना की सूचना पाकर नाथनगर इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनएच 80 पर पड़े तकरीबन 13 खोखा को उजले घेरे से घेर दिया. साथ ही एनएच 80 की घेराबंदी कर दी गई है. दो तरफ रस्सी लगाकर किसी भी लोगों को मौके पर आने-जाने से मना किया गया है.
"अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यहां नाथनगर में काफी संख्या में गोली का खोखा मिला है, युवक को चार गोली लगी है. हॉस्पिटल जाने के क्रम में उनकी डेथ हो गई है, ऐसा लग रहा है कि जो भी लोग आए थे हत्या की नीयत से ही आए थे. अभी जांच की जा रहे है, जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करके अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी"- बाबूराम, एसएसपी
जमीन विवाद में अफजाल की गई जानः सूत्रों से मिल रही जानकारी में पता चला है कि नाथनगर मुख्य बाजार में कुछ बेशकीमती दुकानों को अफजाल ने किसी कबीरपुर के जमीन कारोबारी के हाथों बेच दी थी. इसी आक्रोश में कई बार बदमाशों ने उसकी हत्या करने की पहले भी कोशिश की थी. एक दो बार नाथनगर मुख्य बाजार में विस्फोटक बम और हवाई फायरिंग भी की गई थी. अफजाल की हत्या के बाद परिजनों और उसके नवविवाहिता पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में साइको किलर ने 11 लोगों को मारी गोली, 30 KM तक करते रहे फायरिंग