भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक खाद व्यवसायी के पुत्र शिवम कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले को लेकर खाद व्यवसायी संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में खाद व्यवसायी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एडीएम राजेश झा राजा से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
भागलपुर: गोलीकांड मामले को लेकर दहशत में खाद व्यवसायी, सुरक्षा की मांग को लेकर ADM को सौंपा ज्ञापन - खाद व्यवसायी ने एडीएम से सुरक्षा की मांग की
जिले में गोलीकांड मामले को लेकर खाद व्यवसाई संघ के बैनर तले कई खाद व्यवसायी एडीएम राजेश झा राजा से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे. इस दौरान खाद व्यवसायी ने एडीएम से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
खाद व्यवसायी संघ ने अपने ज्ञापन मांग में पूर्व में हुए लूट के प्रयास के मामले में फरार अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है. इसके साथ ही खाद व्यवसायी की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाने की मांग की है.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि बीते 5 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने खेरैहिया गांव के रहने वाले खाद व्यवसायी के पुत्र से रुपये की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में खाद व्यवसायी संघ के कुछ लोग मिलने के आए थे. उन लोगों की मांग है कि लाइसेंसी बंदूक दिया जाए और हत्या मामले में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. इलाके में पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाए.