भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने गाइड लाइन जारी किया है.जिले में सभी बसों के परिचालन के साथ ही डीएम ने रेस्टूरेंट, होटलो के बैंक्वेट हाल को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है. अब रेस्टोरेंट में बैठकर कोई खाना नहीं खा सकेगा. बैंक्वेट हाल की बुकिंग अगले 31 तक बंद रहेंगे और किसी समारोह के लिए बुकिंग नहीं होगी.
भागलपुर में कोरोना को लेकर बस, रेस्टोरेंट 31 तक बंद- DM - भागलपुर डीएम
कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने बस, रेस्टूरेंट, होटलों के बैंक्वेट हाल को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्टेशन पर स्क्रीनिंग के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात की गई है.
24 घंटे मेडिकल टीम तैनात
जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों से भी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है. स्टेशन पर स्क्रीनिंग के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात की गई है. जांच की जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को दी गई है. डीएम ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से बातचीत हुई है, उनका कहना था कि रविवार को जनता की ओर से लगाए जाने वाले कर्फ्यू के तहत इसे 2 दिन आगे बढ़ाते हुए मंगलवार तक भागलपुर में अधिकतर दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है.
डीएम के प्रमुख निर्देश
- जेल में कैदियों से मुलाकात की इजाजत नहीं
- आरटीपीएस और डीआरसीसी केंद्र को 31 तक बंद करने का निर्देश
- जमीन की रजिस्ट्री भी 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश
- अधिक कीमत पर माक्स और सैनिटाइजर बेचने वाले के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश