बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 30 झुग्गी-झोपड़ी पर चला बुलडोजर

बिहार के भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. भागलपुर विवि परिसर के पास सड़क किनारे बने 30 झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 3:42 PM IST

भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर चला. इस दौरान झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी. यह कार्रवाई तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilkamanjhi Bhagalpur University) के नवनिर्मित भवन के समीप की गई. अतिक्रमण होने के कारण भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया था. बुधवार को सरकार के आदेश और पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

यह भी पढ़ेंःChapra News : खनुआ नाला से अतिक्रमण हटाई गई, 16 अवैध दुकानें टूटीं

एमबीए की पढ़ाई लिए बना है भवनः बता दें कि यह भवन एमबीए की पढ़ाई लिए बनाया गया है, लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हो पाया है. इसका कारण भवन के चारों ओर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बना लेना है. इसके चलते भवन तक जाने के रास्ते नहीं थे. छात्र व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता. इसी को देखते हुए यह कवायत की गई. जिला प्रशासन की ओर से 30 घरों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान विवि के प्रोक्टर भी मौजूद रहे.

"एमबीए की पढ़ाई के लिए यह भवन बनकर महीनों पहले तैयार था. हमलोग इसका विधिवत्त उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराना चाह रहे थे, लेकिन अतिक्रमण होने के चलते पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा था. हम लोग चाह कर भी इस भवन की शुरुआत नहीं कर पा रहे थे. जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाई जा रही है. इस दौरान कुछ पेड़ को भी नुकसान हुआ है, जिसकी भारपाई की जाएगी."-प्रो. एसडी झा, प्रॉक्टर, टीएमबीयू

लोगों ने किया विरोधः अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची पुलिस टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. इस दौरान 30 घर के साथ साथ कुछ पेड़ों को उखाड़ गया. इस पर विवि के अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान पेड़ को नुकसान हुआ है. इसकी भारपाई की जाएगी. जो पेड़ बचने वाले हैं, उसे बचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details