भागलपुर:भागलपुर नगर परिषद (Bhagalpur Municipal Council) में नाले पर अतिक्रमण किये लोगों की अब खैर नही है. शुक्रवार को भागलपुर के सदर अस्पताल के पास प्रशासन का बुलडोजर चला. स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण करने में दिक्कत आ रही थी. कुछ लोग नाला के दोनों ओर खाली जगहों को अतिक्रमण कर दुकान बना लिया था. उसे हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भागलपुर एसडीओ खुद अपने नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों को 2 घंटे का मोहलत देते हुए कहा जल्द से जल्द यहां से दुकानें हटाए. तब जाकर दुकानदार अपने दुकानों को वहां से हटाया. फिर स्मार्ट सिटी के तहत नाला कार्य का कार्य प्रारंभ हुआ.
ये भी पढ़ें : सिवान में चला बुलडोजर, 10 साल बाद आया दुकान खाली कराने का कार्ट का आदेश
दुकानदारों में अफरातफरी :भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरी इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लगातार नगर निगम और प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शहरी इलाके में लगातार बुलडोजर से अतिक्रमण की गई जगहों को मुक्त कराया जा रहा है. इस दौरान फुटपाथ को दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन जाम की समस्याएं रहती हैं.
"फुटकर दुकानदार को वेंडिंग जोन के अलावा और जगह ले लेने से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आए दिन जाम की समस्याएं रहती हैं. अगर वह सीमित जगह पर दुकानें लगे तो कोई परेशानी नहीं होगी. अभी नाला निर्माण होना है. इसके लिए इन लोगों को हटाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा."- धनंजय कुमार, एसडीओ, भागलपुर
ये भी पढ़ें : बीपीएससी पेपर लीक कांड: फरार मास्टरमाइंड आनंद गौरव के घर चला बुलडोजर, खिड़की दरवाजे भी उखाड़े