भागलपुर(नवगछिया):इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कृषि भवन के पास चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान अपराधियों द्वारा इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी देशबंधु यादव उर्फ बुलबुल यादव को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. गोली लगने के बाद 8 दिन से बुलबुल यादव का इलाज चल रहा था. पटना आईजीएमएस में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें...IND vs ENG: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 116/7, भारत जीत से तीन विकेट दूर
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
बुलबुल यादव की मौत के बाद सोमवार की दोपहर बाद परिजन उसके शव को नवगछिया ले आए. नवगछिया में इस्माईलपुर पुलिस द्वारा शव का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कारवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें...सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल!
क्या था मामला ?
मालूम हो कि आठ फरवरी की सुबह इस्माइलपुर हाट के पास चाय दुकान पर चाय पीने ने दौरान एक बाइक पर सवार हो कर आये दो अज्ञात अपराधियों ने बुलबुल यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. अपराधियों ने बुलबुल यादव को दो गोली मारी थी. बुलबुल को इलाज के लिए भागलपुर के जहावरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसका इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था.
मामले में 7 लोग नामजद
घटना में कुल 7 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें एक आरोपी मनोज मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी छह लोग कामलाकुंड निवासी अनोज यादव, सनोज यादव, त्रिवेणी यादव, घोघा निवासी प्रवीण यादव, सरवीन यादव, सुलो उर्फ सुलिया फरार चल रहा है.