भागलपुर: बिहार में जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ रविवार को विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई. सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब 4.27 करोड़ से अधिक लोग एक-दूसरे का हाथ थामे खड़े रहे. इसके पहले 2017 में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए बिहार में 11292 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी. इस रिकार्ड को बिहार वासियों ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ 13654 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर तोड़ा था. एक बार फिर से बिहार में विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई.
मानव शृंखला में सेल्फी लेते दिखे लोग
भागलपुर में करीब 360 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया था. जिला प्रशासन की ओर से इस शृंखला की वीडियोग्राफी भी करायी गई. इस शृंखला में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एडीएम राजेश झा राजा, एसएसपी आशीष भारती, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाएं, सरकारी और निजी स्कूल के बच्चे-शिक्षक, कलाकार और आम लोगों ने भाग लिया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. इस दौरान अपनी यादों में सहेजने के लिए लोग भिन्न-भिन्न तरीके से सेल्फी लेते दिखे.