भागलपुर:जिले के जगदीशपुर में एक भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भाई ने ही 100 नंबर डायल कर पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी. जिसके बाद जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भागलपुर: कहा नहीं माना तो भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या - सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जगदीशपुर में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. हत्या करने के बाद भाई ने 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
![भागलपुर: कहा नहीं माना तो भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6455958-938-6455958-1584535160129.jpg)
भाई ने अपनी ही बहन की हत्या की
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बहन कमरे में बैठकर मोबाइल चला रही थी. भाई ने उसे कुछ लाने के लिए कहा मोबाइल चलाने में व्यस्त होने की वजह से बहन ने भाई की बात नहीं सुनी, जिसके बाद भाई ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दे दिया. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सिटी एसपी ने बताया कि लड़के का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जगदीशपुर में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. मृतक के पिता भागलपुर कोर्ट में टाइपिस्ट का काम करते हैं और मां मायके गई थी. हत्या करने के बाद भाई ने 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. दोषी भाई ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.