बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: सुल्तानगंज में सगे भाई ने बहन को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर के सुल्तानगंज में सगे भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी (Brother Shot Dead His Sister In Bhagalpur). घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले सौंप दिया. पुलिस जांच में जुट गई है.

भागलपुर में भाई ने की बहन की हत्या
भागलपुर में भाई ने की बहन की हत्या

By

Published : Feb 16, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 7:45 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सगे भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ मोड के पास दास पैट्रोल पंप के पास की है. शख्स ने बहन को तीन गोली मारी. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान राज गंगापुर निवासी लखनलाल मंडल की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. गोली मारने के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- Vaishali News : 1 जनवरी को पार्टी के लिए पैसे की चोरी के दौरान जीजा-साला ने की थी महिला की हत्या

भाई ने की बहन की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में मृत वृद्ध महिला मुन्नी देवी के पति लखनलाल मंडल ने बताया कि हमारा घर राज गंगापुर में पड़ता है. घर और हमारी पत्नी मुन्नी देवी मवेशी को चारा खिला रहे थे. तभी उसके सगे भाई गुड्डू कुमार और उसका बेटा बिट्टू कुमार मंडल जो पुरानी मोतीचक के रहनेवाले हैं, ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी है. दो गोली सीने पर एक गोली जांघ पर लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मौके से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मृतका के पति ने बताया कि फायरिंग के बाद मौके पर से बिट्टू कुमार फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से गुड्डू कुमार को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने बताया, ''एक वृद्ध महिला मुन्नी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. केस का अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने मृतिका के बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया है.''

Last Updated : Feb 17, 2023, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details