बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिए जाने वाले रोटी में कीड़ा मिलने पर लोगों ने किया हंगामा

मामला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत मकनपुर का है. जहां लालजी उच्च विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में परोसी गई रोटी में कीड़ा निकला. जिसके बाद आवासितों ने जमकर हंगामा किया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 17, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:59 PM IST

भालगपुरः पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर लालजी उच्च विद्यालय में खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में वहां रह रहे प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

रोटी में मिला कीड़ा
प्रवासियों को रात में भोजन के दौरान रोटी में कीड़ा दिखा. जो कि पास के होटल से मंगाकर उन्हें परोसा गया था. प्रवासियों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की. जिसके बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
मामले में प्रखंड नाजिर अमर कुमार ने बताया कि प्रवासी रात के खाने में रोटी की मांग कर रहे थे. जिसके बाद एक होटल से रोटी मंगवाई गई. जिसमें कीड़ा निकलने की शिकायत की जा रही है.
वहीं, नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र के बाहर से रोटी मंगाई गई है तो यह गंभीर मामला है. मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने दिया था रोटी उपलब्ध कराने का आदेश
बता दें कि कुछ दिन पहले डीएम प्रणव कुमार जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित अन्य सेंटरों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान प्रवासियों ने खाने में केवल चावल मिलने की शिकायत करते हुए रोटी उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसके बाद डीएम ने रात के भोजन में रोटी देने का आदेश दिया था. जिसके बाद होटल से रोटी मंगाकर दी जाने लगी.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details