भागलपुर: मंगलवार दोपहर हुए बम ब्लास्ट में आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत, दो घायल - बम विस्फोट
टना नाथनगर के अकबरपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे एक बगीचे में लकड़ी चुनने के लिए गए थे. उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई.
मृत बच्चे का शव
घटना नाथनगर के अकबरपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे एक बगीचे में लकड़ी चुनने के लिए गए थे. उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गई. आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दोनों बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.
मृतक की पहचान इब्राहीम के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मो.शकिल और मो.सलमान शामिल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है