बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच बमबाजी, जांच में जुटी पुलिस - bihar crime news

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी क्रम में शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया की, मारपीट के बाद नौबत बमबाजी तक पहुंच गई.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 14, 2020, 5:35 AM IST

भागलपुर: जिले के मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बमबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत गंभार बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना थाना क्षेत्र के शाहबाज नगर में हुई है.

'कई साल से चल रहा था जमीन विवाद'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इसी क्रम में शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया की, मारपीट के बाद नौबत बमबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में प्रथम पक्ष की ओर से दानिश और दूसरे पक्ष से मो. आसिफ नामक युवक घायल हो गया है. बम चलाने को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहा है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में पुलिस ने ऑफ कैमरा बताया कि स्थानीय लोगों ने बमबाजी की बात कही है. बम किस पक्ष ने चलाया इसको लेकर कुछ जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में मो. आसिफ गंभीर रूप से घायल है. जबकि मो. दानिश भी गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है. स्थानीय लोग भी सही-सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details