भागलपुरः जिले के मुजाहिदपुर इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर लेकर दो गुट आपस में भीड़ गये. पूरा मामला हुसैनाबाद के मुगलपुरा का है. जहां आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर बमबाजी हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए.
भागलपुरः वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई बमबाजी, इलाके में पुलिस कर रही है कैंप - mutual dispute
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो गुटों में अरसे से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. किसी विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए और मुगलपुरा में बमबाजी करने लगे. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
![भागलपुरः वर्चस्व की लड़ाई में जमकर हुई बमबाजी, इलाके में पुलिस कर रही है कैंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3501708-thumbnail-3x2-pic.jpg)
इलाके में मची अफरा-तफरी
बताया गया है कि कई सालों से फिरोज मियां और टिंकू मियां में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मुगलपुरा में बमबाजी की गई. घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि फिरोज मियां और टिंकू मियां में अरसे से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. किसी विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए और मुगलपुरा में बमबाजी करने लगे. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
नहीं मिला बमबाजी का सुराग
मामले की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी राजवंश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं, ताकि वहां पर दहशत का माहौल ना बने. फिलहाल पुलिस ने मामले को नियंत्रण में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक वहां पर ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वहां पर बमबाजी हुई है.