बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला बम, ट्रेन परिचालन बंद - भागलपुर

नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक पर बुधवार की देर शाम बम मिला है. बम मिलने की सूचना पर जीआरपी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. रेलवे प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए नाथनगर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.

Bomb found on rail track
रेल ट्रैक पर मिला बम

By

Published : Feb 17, 2021, 10:36 PM IST

भागलपुर:नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक पर बुधवार की देर शाम बम मिला है. बम मिलने की सूचना पर जीआरपी के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. रेलवे प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए नाथनगर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.

बम मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

यह भी पढ़ें-गया के एपी कॉलोनी में ठेकेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर

नाथनगर के इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. बम पोल संख्या 309/19 के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पूरे स्टेशन परिसर की जांच कर रही है.

सिटी एएसपी पुरण झा भी मौके पर पहुंचे हैं. रेलवे ट्रैक पर मिले बम के पास एक पर्स भी पड़ा हुआ था. बम को काले रंग की पॉलिथीन से कवर किया गया है. बम से सफेद और हरे रंग के तार बाहर निकले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details