अभिनेता संजय मिश्रा रिश्तेदारों से मिलने पहुंचे भागलपुर भागलपुरःबिहार के भागलपुर में बाॅलीवुड के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा अपने रिश्तेदार (Sanjay Mishra reached Bhagalpur to meet relatives) के घर आए हुए हैं. भागलपुर में संजय मिश्रा का ननिहाल है और यहां वह अपनी बीमार मामी को देखने पहुंचे थे. किसी की जिंदगी में परिवार और रिश्ते का क्या महत्व इसका परिचय संजय मिश्रा ने भागलपुर आकर दिया. अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल से समय निकालकर वह अपनी बीमार मामी को देखने यहां पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंः फैंस की इस डिमांड पर Tiktok गर्ल संचिता बसु हुई आगबबूला, कहा- 'पागल हो क्या?'
भागलपुर की सब्जियों का स्वाद जेहन में बसा हैः बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन संजय मिश्रा ने भागलपुर आने के बाद अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पुराने दिनों की कई सारी बातें की. उन्होंने अपने ननिहाल के सभी लोगों से बातचीत और मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बचपन के दिनों को याद किया और भागलपुर के स्वादिष्ट सब्जियों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भागलपुर की सब्जियां काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती हैं. उनका स्वाद मेरे जेहन में मेरे किरदार में बसा हुआ है.
भागलपुर की महालया फिल्म 'भोला' में दिखेंगी संजय मिश्रा के साथः संजय मिश्रा ने अपनी आनें वाली फिल्मों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आनेवाली फिल्म वध मनोरंजन से भरपूर है. इसके अलावा फिल्म भोला भी आ रही है. एक फिल्म में भागलपुर की बेटी महालया उनके साथ एक्टिंग करती दिखेंगी. फिल्म की तैयारी जोर शोर से चल रही है. बच्ची की उज्ज्वल की कामना करते हुए संजय ने कहा कि भागलपुर से उनका पुराना नाता रहा है. यहां के लोग प्रतिभावान हैं.
भागलपुर की बेटियां कर रही कमालः बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कला की क्षेत्र में भी बिहार ने एक से एक सूरमा दिये हैं. हालांकि, अपनी बदहाल और लचर व्यवथा और प्लेटफॉर्म की कमी के लिए चर्चित प्रदेश के कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए दूसरे राज्यों की तरफ रूख करना पड़ता है. गौरतलब हो कि भागलपुर जिले से भी कई कलाकार हैं. जिन्होंने अपनी काबिलियत के बूते फिल्म जगत में अपनी नींव रखी है. खासतौर पर इस क्षेत्र में बेटियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. भागलपुर की बेटी महालया बोध हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन संजय मिश्रा के साथ उनकी फिल्म में काम कर रही है.
"भागलपुर से मेरा पुराना नाता रहा है. यहां के लोग प्रतिभावान हैंभागलपुर की सब्जियां काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती हैं. उनका स्वाद मेरे जेहन में मेरे किरदार में बसा हुआ है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आनेवाली फिल्म वध मनोरंजन से भरपूर है. इसके अलावा फिल्म भोला भी आ रही है. एक फिल्म में भागलपुर की बेटी महालया उनके साथ एक्टिंग करती दिखेंगी. फिल्म की तैयारी जोर शोर से चल रही है"- संजय मिश्रा, एक्टर