बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Job Alert: युवाओं के लिए खुशखबरी.. 6 जून से प्रखंडों में लगेगा जाॅब शिविर, 22 हजार तक मिलेगी सैलरी - Block wise job camp

भागलपुर में जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. छह से 17 जून तक प्रखंडवार जाॅब शिविर लगाया जाएगा. भागलपुर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इस जाॅब कैंप में युवाओं की सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 11:58 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के 11 प्रखंडों में 6 जून से 17 जून तक रोजगार शिविर लगाया जाएगा. इसमें एसआईएस लिमिटेड धनबाद, झारखंड की कंपनी में सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के लिए 365 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए योग्यता 12वीं से ग्रेजुएट तक है. इन्हें योग्यता के अनुसार से मासिक वेतन दिया जाएगा जो कि ₹12000 से ₹22000 तक की है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Job Alert: हो जाइए तैयार..भागलपुर में आज से 10 फरवरी तक प्रखंडवार लगेगा जॉब कैंप

शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: भागलपुर तथा आसपास के जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर आदि पदों पर नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. इसके लिए जिले में प्रखंड वार रोजगार शिविर लगाया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा इस रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें SIS लिमिटेड (धनबाद) झारखंड की कंपनी ने 365 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, ग्रैजुएट ट्रेनी ऑफिसर, सीआईटी पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

21 से 37 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकेंगे भाग: इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 37 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए. इसके तहत सुरक्षा सुपरवाइजर के 20 पद, सुरक्षा गार्ड के 200 पद, ग्रैजुएट ट्रेनी ऑफिसर के 20 पद, सीआईडी के 25 पद पर भर्ती की जाएगी. इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की हाइट 165 से लेकर 170 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. भागलपुर जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में जो भटक रहे हैं. वह उन्हें अपने ब्लॉक में निर्धारित दिन पर आकर आवेदन जमा कर रोजगार पा सकते हैं.

6-17 जून तक लगेगी शिविर:अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग प्रखंड में शिविर लगाया जाएगा. इसके तहत बिहपुर में छह जून को, गोपालपुर में सात जून को, गोराडीह में आठ को, इस्माइलपुर में 9 जून को, कहलगांव में 10 जून को, खरीक में 12 को, नारायणपुर में 13 जून को, नाथनगर में 14 जून को, नवगछिया में 15 जून को, पीरपैती में 16 जून को और रंगरा चौक में 17 जून को शिविर लगाई जाएगी.

"बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में जो भटक रहे हैं. वह उन्हें अपने ब्लॉक में निर्धारित दिन पर आकर आवेदन जमा कर रोजगार पा सकते हैं"- रोहित आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details