भागलपुर:लॉकडाउन के दौरान जिले में दृष्टिहीन बच्चे को साइट सर्वस संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करावा रहा है. संस्थान बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से उनके संबंधित कक्षा का अध्ययन करा रही है. संस्थान दिव्यांगों को ऑडियो माध्यम से पढ़ा रही है. इसको लेकर राज्य समावेशी शिक्षा सलाहकार अवनीश रंजन ने बताया कि जिला शिक्षा प्रसार विभाग के साथ जुड़कर उन्होंने दृष्टिहीन बच्चे को पहले मोबाइल और लैपटाप मुहैया करवाया. जिसके बाद यह पहल शुरू की जा सकी.
'डेली रूटीन के आधार पर करवाई जा रही पढ़ाई'
अवनीश रंजन ने बताया कि वे दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित थे. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा प्रसार विभाग के साथ जुड़कर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया. संस्थान दृष्टिहीन बच्चे को मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से डेली रूटीन के अनुसार पढ़ाई करवा रही है. इसके लिए एक समय 5 से 8 बच्चे को मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से जोड़कर अध्ययन करवाया जा रहा है.