बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में जोरदार धमाका.. काजीचक मोहल्ले में हुआ विस्फोट - ETV Bihar News

बिहार का भागलपुर एक बार फिर से विस्फोट से दहल उठा. वैसे इस धामके में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Blast In Bhagalpur Etv Bharat
Blast In Bhagalpur Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:16 PM IST

भागलपुर :बिहार के भागलपुर में विस्फोट हुआ (Blast In Bhagalpur) है. काजीचक मोहल्ले में यह धमाका हुआ. गनीमत रही कि इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है. खाली जगह पर विस्फोट हुआ है. मोजाहिदपुर थाना स्थित पाजीजगह लेन में जबरदस्त विस्फोट हुआ. जिसको लेकर आसपास के लोग सहम गए. लोगों को लगा कि कहीं सिलेंडर विस्फोट हुआ है. वहीं बाहर जाकर जब देखा तब वहां पर कोई नहीं था. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - भागलपुर बम ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत, 2002 में भी विस्फोट के बाद हुआ था मामला दर्ज

खाली जगह पर हुआ बम विस्फोट :बताया जा रहा है कि धमाका जर्रापट्टी के टिंकू मास्टर के गैराज के पास हुआ है. धमाके में गैराज के पास कुछ लोगों के घायल होने की खबर (Crime In Bhagalpur) है. आसपास के लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि पास के ही घर के खाली जगह पर बम का विस्फोट हुआ है. जिसके बाद मौके पर मुजाहिदपुर थाना अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस वाले पहुंचे. लेकिन घरवालों से हल्की पूछताछ कर वहां से पुलिस वाले निकल गए. जबकि पास की महिला का कहना है कि विस्फोट काफी तेज था. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

''जोरदार आवाज की सूचना आयी थी. इसमें हमने खुद जाकर विश्लेषण किया है. एफएसएल की टीम ने भी मामले की जांच की है. ऐसा कोई भी संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई विस्फोटक मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी. अभी तक कोई वैसे अवशेष प्राप्त नहीं हुआ है.''- शुभम आर्या, सीटी एसपी

''खाना बना रहे थे, तभी आवाज हुआ. मुझे लगा कि गैस ब्लास्ट हुआ है. बाहर निकले तो कई भी आदमी मौजूद नहीं था. एक बार ही आवाज हुआ लेकिन काफी तेज था.'' - शमीना, स्थानीय महिला

जहां विस्फोट हुआ वहां डाला पानी : इससे पहले भी भागलपुर में पिछले कुछ माह में कई जगहों पर बम मिल चुके हैं. उसके बावजूद भी आज विस्फोट होने के बाद जहां घर वाले से छुपाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस भी इसे विस्फोट नहीं मान रही और बिना कोई जांच किए ही वहां से निकल गई. जबकि यहां पर विस्फोट होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि जहां विस्फोट हुआ था वहां पर घर वालों की तरफ से पानी डाला गया था.

कैसे हुआ ब्लास्ट :जानकारी के अनुसार, दो गुट के लोग एक पोखर से जुड़े विवाद को लेकर जुटे थे. इस दौरान जमकर शराब पार्टी भी हुई थी. कहा जा रहा है कि इसी दौरान बम गिर गया और दबने से विस्फोट हो गया. हालांकि यह नहीं पता चल रहा है कि ब्लास्ट यूं ही हुआ या फिर गैंगवार का नतीजा था. वैसे बम कम तीव्रता का था. इस कारण ज्यादा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

3 मार्च की वो काली रात: सिल्क सिटी नाम से मशहूर भागलपुर कई बार ब्लास्ट से थर्रा चुका है. 3 मार्च 2022 को भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजीवलीचक मुहल्ले में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका थर्रा गया था. रात करीब 11 बजे यह ब्लास्ट हुआ और यह इतना जबरदस्त था कि पूरा घर जमींदोज होने के साथ आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. घर में भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी थी.


2021 के दिसंबर में विस्फोट :9 दिसंबर 2021 को नाथ नगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम फटने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरी घटना 11 दिसंबर को हुई थी जिसमें मोमिन टोला में एक कनस्तर बम विस्फोट में 2 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. 14 दिसंबर को नाथनगर (Bomb Blast In Nathnagar) में ही टिफिन बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत हुई थी. इसके 1 दिन बाद ही 15 दिसंबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में खेत में दो जिंदा बम बरामद हुआ था.

2018-19 में यहां हुआ था धमाका:2 जनवरी 2018 को नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड पार्षद नीतू सिंह की जमीन पर बम फटने से एक मजदूर घायल हो गया था.वहीं तीन जनवरी 2018 को भी नाथनगर में ही पार्षद की जमीन पर बम मिले थे. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 21 मार्च 2018 को नाथनगर के एसआर स्कूल के खंडहर में झाड़ी में बम विस्फोट हुआ था, इसमें एक बच्‍चा गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था. 12 मार्च 2019 को कबीरपुर इलाके में बम विस्‍फोट हुई थी. इसके अलावा 10 जनवरी 2020 को नूरपुर ब्लॉक रोड में खूब बमबाजी हुई थी.

Last Updated : Aug 22, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details